टीवी का सबसे देखे जाने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) है। यह सीरियल हर घर में अपनी जगह बना चुका है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों इस कॉमेडी शो को देखने के लिए दीवाने हैं। तारक मेहता सीरियल के सभी पात्र काफी अच्छे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा लोग दयाबेन (Dayaben) और जेठालाल (Jethalal) को पसंद करते हैं। हालांकि दयाबेन का किरदार निभा रही दिशा वकानी (Disha Vakani) शो छोड़ चुकी है। वह करीब तीन साल से नजर नहीं आई है। शो के मेकर्स उन्हें वापस लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। दयाबेन के अलावा एक किरदार भी शो में काफी समय से दिखाई नहीं दिया है। जिसका नाम रिटा रिपोर्टर (Rita Reporter) यानी प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) है। प्रिया आहूजा ने शो के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Raida) से शादी की है। उन्होंने 2019 में एक बेटे को जन्म दिया है। तब से वह शो से गायब है। बता दें प्रिया 2008 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हुई है। उन्होंने मालव से 2011 में विवाह किया। शादी के करीब आठ साल बाद प्रिया आहूजा एक बेटे की मां बनी। हालांकि अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। बता दें दिशा वकानी साल 2017 में मातृत्व अवकाश पर गई थी।
तब से शो में वापस नहीं लौटी। हालांकि कुछ दिनों पहले एक एपिसोड में दयाबेन की छोटी झलक देखने को मिली थी। जिसमें उनका भाई सुंदरलाल अहमदाबाद से एक चिट्ठी लेकर आते हैं। जब जेठालाल पत्र खोलते है तो उसमें दया नजर आती है। वह सब से माफी मांगती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द वह टीवी पर नजर आएंगी। वहीं सीरियल में 12 साल तक अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने भी पिछले साल शो छोड़ दिया। अब सुनैना फौजदार अंजलि का किरदार निभा रही हैं।










































