दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 2.91 करोड़ के पार:जॉन्स हॉपकिन्स

0

भारत में कोरोना महामारी का कहर तेजी से फैलता ही जा रहा है, और संक्रमितों का 49 लाख के पार हो गया है। देश में मंगलवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 49,26,914 हो गई और कुल 80,808 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 9,89,860 हो चुकी है और 38,56,246 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 927,015 हो गई

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 29,182,198 रही और मरने वालों की संख्या बढ़कर 927,015 हो गई।सीएसएसई के अनुसार, 6,553,303 मामलों और 194,489 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है।वहीं, 4,846,427 मामलों के साथ भारत वर्तमान में दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 79,722 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना मामलों में ब्राजील तीसरे (4,345,610) स्थान पर है और उसके बाद रूस (1,064,438), पेरू (729,619), कोलंबिया (716,319), मेक्सिको (671,716)  हैं।

देश में कुल मामले 9,90,061 एक्टिव केसों सहित 49,30,237 पर पहुंचेस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना मामले पिछले 24 घंटों में 83,809 नए मामलों और 1,054 मौतों के साथ 49 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। देश में कुल मामले 9,90,061 सक्रिय मामलों सहित 49,30,237 पर पहुंच गए हैं जिसमें से 38,59,400 इलाज/डिस्चार्च/माइग्रेट और 80,776 मौतें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here