देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी उठाने जा रही ये कदम, अगले हफ्ते शेयरों में दिख सकती है तूफानी तेजी

0

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है। बाजार में लिस्टेड देश की सबसे बड़ी खुदरा पेट्रोलियम विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बड़े निवेश का ऐलान किया है। कंपनी अपने रिफाइनिंग एवं पेट्रोरसायन कारोबार के विस्तार और ऊर्जा बदलाव से जुड़ी परियोजनाओं पर मौजूदा दशक में करीब 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी। आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने सालाना आमसभा में कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि आईओसी कच्चे तेल को ईंधन में बदलने और रिफाइनिंग क्षमताओं के विस्तार पर इस अवधि में एक लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी जबकि 2.4 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेश शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को हासिल करने में मददगार परियोजनाओं पर किया जाएगा।

ऊर्जा क्षेत्र में हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी

आईओसी के चेयरमैन ने कहा, “पिछले साल उतार-चढ़ाव ने वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य को हिलाकर रख दिया था लेकिन आईओसी ने देश के लिए अपनी प्रतिबद्धता पूरी शिद्दत से निभाई। भारत के ऊर्जा संरक्षक के रूप में आपकी कंपनी ने देश के ऊर्जा परिदृश्य के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here