देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86821 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 63 लाख के पार

0

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले 63 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 86 हजार 821 मामले सामने आए हैं और 1181 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 63 लाख 15 हजार 585 हो गए हैं.  महामारी की मार झेल रहे भारत के लिए सितंबर का महीना बेहद बुरा साबित हुआ है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 98 हजार 678 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 40 हजार 705 हो गई और 52 लाख 73 हजार 201 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब पांच गुना अधिक है.

सितंबर का महीना बेहद बुरा – भारत में सितंबर महीने में 41 फीसदी नए केस सामने आए. वहीं 34 फीसदी लोगों की मौत हो गई. इनमें से 33,255 लोगों की मौत (33.7 फीसदी) सितंबर महीने हुई है. अगस्त महीने में 28,859, जुलाई में 19,122 और जून में 11,988 और मई में 4267 लोगों ने कोविड की वजह से दम तोड़ा था.

सितंबर महीने में कोरोना वायरस के 26.24 लाख केस मिले हैं जो कुल केसों की संख्या का 41 फीसदी है. पिछले महीने अगस्त में कोरोना वायरस के 19.87 लाख केस मिले थे. भारत में अभी एक्टिव केसों की संख्या 9.47 लाख है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के बाद कर्नाटक ऐसा तीसरा राज्य हो गया है, जहां कोरोना वायरस के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-

  • महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 18317 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बुधवार को 13,84,446 हो गई है. बुधवार को 481 लोगों की मौत हो गई. अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 36,662 हो गई है. राज्य में फिलहाल 19 लाख 75 हजार 923 लोग होम क्वारैंटाइन में हैं. वहीं, 29 हजार 922 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है.
  • दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 3,390 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,79,715 हो गई है. इनमें से 2,47,446 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 5,361 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल राजधानी में 26,908 सक्रिय मामले हैं.
  • बिहार में कोरोना के मामले में गिरावट आ रही है. हालांकि, टेस्टिंग की संख्या एक लाख से ज्यादा है. बुधवार को 1 लाख 31 हजार 383 लोगों के सैंपल की जांच की गई. इसके साथ राज्य में अब तक 72.66 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट 2.6% हो गया है.
  • उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,61,058 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 1 करोड़ 98 हजार 896 सैंपल्स की जांच की गई है. यूपी देश का पहला राज्य है जिसने 1 करोड़ टेस्ट की संख्या को पार किया है. राज्य में बुधवार को 4,226 नए मरीज मिले और 5,434 रिकवर हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here