वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पदमपुर के ग्राम बरबसपुर से वन विभाग के द्वारा 9 सितंबर को एक दुर्लभ वन्य प्राणी सर्प का रेस्क्यू किया गया। यह सर्प अति दुर्लभ यूं हो जाता है कि इसका शरीर एक और दो मुख है जिसे ग्राम के लोगों ने पड़कर वन विभाग को सूचना दी थी। जिन्होंने मौके पर जाकर उसे अपनी अभीरक्षा में लेकर उसके प्राकृतिक आवास में उसे छोड़ दिया गया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ लगी रही क्योंकि पहली बार दो मुख वाला सर्प देखा गया था।
ग्राम में सर्प का दर्शन करने लगी भीड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बरबसपुर में ग्रामीणों के द्वारा 9 सितंबर की सुबह दो मुख वाला एक सर्प का बच्चा ग्राम में भ्रमण करता हुआ देखा गया। जिस पर ग्रामीणों के द्वारा उसे डब्बे में डालकर घटना की जानकारी तत्काल दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र वारासिवनी कार्यालय को दी गई। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर सर्प के बच्चे का रेस्क्यू करने पहुंची तो पाया कि वहां पर आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी हुई थी। जिसे ग्रामीणों के द्वारा सार्वजनिक गणेश उत्सव पंडाल में सुरक्षित रखवा दिया गया था जहां भीड़ पर काबू पाते हुए वन विभाग के द्वारा उक्त दुर्लभ सर्प को वन विभाग कार्यालय वारासिवनी में लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा परीक्षण करवरकर उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। इस दौरान यह सर्प किस प्रजाति का है इसका निर्धारण नहीं किया जा सका क्योंकि वह बच्चा बताया जा रहा है जिसकी लंबाई करीब 9 इंच है। जिसका शरीर पूरा एक है परंतु गर्दन के पास से दो मुख निकले हुए हैं यह ग्राम में आकर्षण का केंद्र बना रहा। जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते रहे हालांकि वन विभाग के द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उक्त सर्प को उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया गया है। इस कार्यवाही में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सराहनीय योगदान रहा।
सर्प के दोनों मुह एक्टिव है जो दुर्लभ है- छत्रपाल सिंह जादौन
वन परिक्षेत्र अधिकारी छत्रपाल सिंह जादौन ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि सर्प के रेस्क्यू संबंध में जानकारी ग्राम पदमपुर से मिली थी जहां वन विभाग की टीम को भेजा गया था। उन्होंने रेस्क्यू किया इसमें यह जो सर्प है वह बच्चा है जिसे कार्यालय में लाया गया है यहां पर चिकित्सा परीक्षण कर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान विशेष बात यह है कि यह जो सर्प है उसके दो मुंह है और यह दोनों मुंह एक्टिव है यह एक दुर्लभ सर्प प्रतीत हो रहा है।