दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई: 6 लोग घायल

0

चांगोटोला थाना अंतर्गत बटुआ रोड पर स्थित ग्राम मोहगांव के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से दोनों मोटरसाइकिल में सवार छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को लामता के अस्पताल में लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल धूपलाल पिता भोलासिंह परते 35 वर्ष ग्राम मोहगांव निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था। जिसकी गोंदिया ले जाते समय रास्ते मौत हो गई। अन्य चार घायल का इलाज लामता के अस्पताल में किया जा रहा है। एकअन्य घायल ईशुलाल पिता चेतराम बरमैया 46 वर्ष चांगोटोला निवासी को इस दुर्घटना में मामूली चोटे आई। जिला अस्पताल पुलिस ने मृतक धूपलाल परते का शव जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया है जिसका पोस्टमार्टम 20 सितंबर को किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धूपलाल परते अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी करता है जिसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं ।बताया गया है कि 19 सितंबर को सुबह धूपलाल परते अपने साथी ईशुलाल बरमैया के साथ मोटरसाइकिल में लामता आए थे और लामता में अपना काम निपटाना के बाद दोनों मोटरसाइकिल में लामता से अपने गांव मोहगांव जाने निकले थे। 10 बजे चांगोटोला से बटवा रोड पर स्थित ग्राम मोहगांव जाते समय ग्राम मोहगांव के पास ही मोहगांव की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने धूपलाल परते की मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकराने से दोनों मोटरसाइकिल में सवार छह लोग घायल हो गए । बतायागया कि अगली मोटरसाइकिल में चार लोग सवार थे ।जो मोहगांव से चांगोटोला की ओर आ रहे थे। सभी घायलों को लामता के अस्पताल लाया गया। चार घायल को लामता के अस्पताल में भर्ती किया गया। वही दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल धूपलाल परते को लामता के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था। जिला अस्पताल से भी धूपलाल परते को उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोंदिया रेफर कर दिया गया था। धुपलाल परते को परिवार के लोग जब एंबुलेंस से गोंदिया ले रहे थे। तब उसकी रास्ते में ही मौत हो गई । जिसकी लाश पुनः जिला अस्पताल लाई गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले ने धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कायम किये। शाम हो जाने की वजह से धूपलाल परते के शव का पोस्टमार्टम नहीं पाया। जिसका शव जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया गया है। जिसका पोस्टमार्टम 20 सितंबर को किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here