30 मई को पदमेश न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से दिखाई गई खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है जहां खबर का संज्ञान लेते हुए शासन प्रशासन ने पिछले दो महीनों से बंद पड़ी मंडियों को खोलने के आदेश दे दिए हैं जिस के आदेश के तहत जिले की तमाम धान मंडियों को किसानों के लिए खोल दिया गया है जहां किसान अपनी उपज लेकर पहुंचने लगे हैं ।
प्रदेश अनलॉक के साथ ही पिछले 2 महीने से बंद पड़ी धान मंडी किसानों के लिए खोल दी गई है जिससे जहां एक ओर वीरान पड़ी मंडी में रौनक लौट आई है तो वहीं दूसरी ओर मंडी खोलने के इस फैसले से किसानों और हमालो ने राहत की सांस ली है मंडी शुरू होने से किसान धान बिक्री के लिए मंडी पहुंचने लगे हैं जिससे न सिर्फ किसानों को बिचौलियों से छुटकारा मिला है बल्कि किसानों को फसल के दाम मार्केट से बढ़कर मिल रहे हैं।
मंडी खुलने से बेरोजगारी की मार झेल रहे हमलों के चेहरे पर भी खुशी साफ देखी जा रही है जहां पुनः मंडी में रोजगार मिलने से हमाल काफी खुश हैं
चर्चा के दौरान गोंगलाई कृषि उपज मंडी सहायक ग्रेड 3 प्रकाश सोनवाने ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा 1 जून से मंडी खोलने के निर्देश मिले थे जिसके तहत किसानों के लिए खोल दी गई है जहां धान खरीदी का 3 जून को पहला दिन है।










































