रेलवे बोर्ड द्वारा गया- चेन्नई आप और चेन्नई गया डाउन फेस्टिवल एक्सप्रेस के संचालन की अवधि 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है। जिससे अब यह दोनों ट्रेन का साप्ताहिक संचालन पूर्व की तरह होता रहेगा।
रेलवे द्वारा स्टैंड के संचालन कि तारीख को आगे बढ़ा दिया गया इसी तरह स्थानीय जन बालाघाट गोंदिया जबलपुर ब्रॉडगेज पर नई गाड़ी शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
बालाघाट स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक एच एल कुशवाह ने बताया कि वरिष्ठ स्तर से गया चेन्नई अप-डाउन ट्रेन के संचालन की तारीख बढ़ाने का आदेश आ गया। लेकिन नई ट्रेन चलाने के लिए कोई आदेश अब तक नहीं प्राप्त हुआ है।










































