पिछले कुछ समय से बालाघाट जिले से सटे सीमावर्ती राज्यों में नक्सल गतिविधियों में इजाफा होने के चलते बालाघाट जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है गोंदिया राजनांदगांव कवर्धा मंडला जिले में लगातार नक्सल गतिविधियों की सूचना मिलने पर सीआरपीएफ हॉक फोर्स और एसएफ जवानों के द्वारा सीमावर्ती इलाकों में जॉइंट सर्चिंग की जा रही है।
आपको बताएं कि हाल ही में गोंदिया से सटे दर्रेकसा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है वहीं नक्सलियों के द्वारा हाल ही में पर्चे के माध्यम से पुलिस को चेतावनी भी दी गई जिसको लेकर पुलिस द्वारा पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है इस संदर्भ में पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों संबंधी लगातार सूचना प्राप्त हो रही है बालाघाट में जितनी भी फोर्स है उनकी मदद से लगातार कंबाइन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है और जो भी सूचनाएं मिल रही है उस पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है जिससे इन गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके