नगर पालिका वारासिवनी का वर्ष 2024 – 25 का बजट तैयार

0

नगर पालिका वारासिवनी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 – 25 का बजट तैयार कर शासन को भेजने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें वित्तीय वर्ष में नगरपालिका के समस्त साधनों से होने वाली आय का अनुमान लगाया गया है कि 44 करोड़ 13 लाख 61 हजार 73 रुपए की वर्ष भर में समस्त साधनों से की जाएगी। जिसके लिए नगर के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की जैसे कार्यालय स्थापना कर्मचारियों को भत्ता मानदेय जल शाखा विधुत शाखा पालिका की परिवहन व्यवस्था जलाशयों का निर्माण और मरम्मत नाली निर्माण एवं मरम्मत मुख्यमंत्री अधोसंरचना साफ सफाई व्यवस्था सहित अन्य प्रकार की मदों में व्यय को लेकर अनुमानित राशि 43 करोड़ 88 लाख 61 हजार 73 रुपए है। जिसमें नगर पालिका को इस वित्तीय वर्ष में 25 लाख रुपए की वार्षिक बचत के साथ बजट तैयार किया गया हैं ताकि नगर के लोगों को अच्छी सुविधा दे सके। परंतु यह जो बजट तैयार किया गया है उसमें पूर्व की तरह ही बजट तैयार करने का आरोप नागरिकों के द्वारा लगाया जाता रहा है की संबंधित मद में पूरी तरह खर्च नहीं किया गया जिसका परिणाम रहा कि नगर में चारों तरफ शासन की राशि से बहेतर कार्य किया गया परंतु नगर पालिका के कार्यो में लेट लतीफी रही।

कायाकल्प 2.0 को दी गई स्वीकृति

नगरपालिका परिषद वारासिवनी में परिषद की विशेष बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 हेतु अनुमानित आय-व्यय बजट की स्वीकृति विचार एवं निर्णय करने के उपरांत विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें परिषद की महत्वाकांक्षी स्किम के रूप में कायाकल्प 2.0 के निर्णय पर सामूहिक स्वीकृति दी गई जिसके माध्यम से नगर के विभिन्न वार्डों में ऐसे कार्य जो मरम्मत की राह देख रहे हैं या उनकी कायाकल्प की जानी है उन्हें इस कार्य में लेकर नया स्वरूप देने का कार्य किया जाएगा। जिसमें पिछली मर्तबा सड़कों का कायाकल्प किया गया था अब और इस कायाकल्प योजना में नया कार्य किए जाने की बात कही जा रही है।

कलेक्टर दर पर दुकानों से लिया जायेगा टैक्स

नगर पालिका क्षेत्र में लीज एवं स्वयं के द्वारा अनेको दुकाने व्यापारी वर्ग के द्वारा संचालित की जा रही है जिनके द्वारा नगर पालिका को वार्षिक रूप से किराया एवं संपत्ति पर दिया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका के द्वारा इस वर्ष बजट प्रस्तुत करने के साथ ही नया निर्णय लिया गया है कि नगर पालिका क्षेत्र में संचालित समस्त दुकानों का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा जिसमें नया एसेसमेंट कर डिमांड जारी किया जाएगा और समस्त दुकानदारों से कलेक्टर दर की गाइडलाइन के तहत कर की वसूली की जाएगी। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024 अप्रैल माह से निश्चित बड़ी हुई दरों में दुकान संचालकों से वसूली की जाएगी।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डहेरिया ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि इस वर्ष बजट में कायाकल्प 2.0 स्वीकृत कराया गया है यह एक नया स्कीम लागू हुआ है और इसके साथ ही मुख्यमंत्री अधो संरचना फेस 4 में भी कार्य किया जाना है। वही बजट जो पेश किया गया है वह 441361073 की आय बताई गई है तो वही 438861073 का व्यय है जिसमें अनुमानित 25 लख रुपए की बचत हमें करना है। इसके पूर्व के बजट में हमारे द्वारा 17 लाख 17 हजार रुपए की बचत की गई है उसी के आधार पर इस वर्ष भी बजट तैयार हुआ है। जिसमें वार्षिक मुद्दों मैं टैक्स बढ़ाने का कार्य लिया गया है क्योंकि शहर क्षेत्र में नगर पालिका की दुकानों का करवृध्दि करने पर परिषद ने जोर दिया है। वित्तीय वर्ष अप्रैल से नई दर के माध्यम से टैक्स लिया जाएगा यह कलेक्टर दर की गाइडलाइन के हिसाब से लिया जाएगा जिसमें सभी दुकानों का पुनः मूल्यांकन होगा नया एसेसमेंट कर डिमांड जारी होगा इस पर सभी की वसूली होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here