नगर में आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से लोग परेशान

0

नगर में लगातार आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी थमने का नाम नही ले रही है। नगर की सड़के आवारा पशुओं के आंतक से पटी हुई है। एक पखवाड़े पूर्व लंपी बिमारी के चलते नगर पालिका ने अपनी हाका गैंग को यह निर्देश दिये थे कि आवारा पशुओं को न पकड़ा जाये क्योंकि इन्हे कांजी हाऊस में बंद करेंगे तो कांजी हाऊस में बंद अन्य पशुओं पर बिमारी का असर हो जायेगा। जिसके बाद से ही नगर की सड़कों पर आवारा पशुओं ने अपनी धमाचौकड़ी मचाना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से कई दुर्घटनाऐं तक हो चुकी है।

इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये अब्दुल सत्तार ने बताया कि वे एक व्यवसायी है जो मोटर साईकिल के सहारे घूम घूमकर अपना व्यवसाय करते है। नगर में देखने को आ रहा है कि वर्तमान समय में आवारा मवेशी रोड़ पर घूम रहे है। जिससे एक बार वे भी दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है। ऐसे में वे नपा से यह मांग करते है कि इन पर अंकुश लगाया जाये ताकि आवागमन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके। श्री सत्तार ने बताया कि बीते माह जब बहुत मात्रा में पानी का मौसम था तब उनकी आंखो के सामने मवेशी आ जाने से एक मोटर साईकिल सवार व उसकी पत्नी एंव बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये थे। यह घटना दीनदयाल चौक के पास की है। इसलिये हम नगर पालिका से यह अपील करते है कि अब इन आवारा पशुओं को पकडऩे की मुहिम चलाये।

हमने अपनी हॉका गेंग को किया है सक्रिय – सीएमओं

वही नगर पालिका सीएमओं दिशा डहेरिया ने दूरभाष पर पद्मेश को जानकारी देते हुये बताया कि नगर की सड़कों पर जो आवारा मवेशी घूम रहे है। जिनकों पकडऩे के लिये हाका गैंग को आदेश दिये गये है। सुश्री डहेरिया ने बताया कि उन्हे भी इस बात की शिकायत मिल रही थी लेकिन तीज त्यौहार होने के कारण व लंपी बिमारी के चलते हमने अपनी इस मुहिम को थोड़ा विराम दे दिया था। लेकिन अब हमने अमले को आदेश दे दिया है कि वे सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर उनके मालिकों से जुर्माना बढ़ाकर वसूली करने के आदेश दिये है। एक सवाल के जबाव में उन्होने बताया कि यह समस्त आवारा मवेशियों को पहले कांजी हाऊस में रखा जायेगा और मालिकों के नही आने पर उन्हे गौशाला भेज दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here