नया बिजली मीटर लगाने के लिए लाइनमैन ने मांगी रिश्वत, 6000 लेते सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा

0

दमोहः मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नया बिजली मीटर लगाने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में संभवत: पहली दफा किसी को गिरफ्तार किया है। मामला दमोह जिले का है जहां बिजली कंपनी के एक लाइनमैन को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

सागर लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी अनुसार टीम ने गुरुवार को दमोह के हटा नाका इलाके में कार्रवाई की है। उन्होंने एमपी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन कुलदीप सिंह राजपूत को रंगे हाथों पकड़ा है। उसके पास 6000 रुपए रिश्वत के मिले हैं। आरोपी लाइनमैन के खिलाफ पीड़ित मुकेश सिंह ने शिकायत की थी। वह छोटी सी दुकान में नया बिजली मीटर लगाने के लिए रुपयों की मांग कर रहा था।

नया मीटर लगाने के लिए मांगी रिश्वत

जानकारी अनुसार दमोह के हटा नाका इलाके में दुकान संचालित करने वाले मुकेश सिंह ने सागर लोकायुक्त ऑफिस पहुंचे। उन्होंने बिजली कंपनी के लाइनमैन कुलदीप सिंह राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मुकेश ने बताया कि वह नया मीटर लगाने के लिए 6 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।

जांच में सही मिली शिकायत

लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की तो में वह सही पाई गई। इसके बाद रिश्वत मांगने वाले लाइनमैन को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया गया था। लाइनमैन कुलदीप ने मुकेश से सागर नाका पुलिस चौकी के सामने रिश्वत की रकम के रुपए पकड़े। इनमें कैमिकल लगे हुए छह हजार रुपए हाथों में पकड़ा। पैसे देते ही मुकेश ने इशारा किया। इसके तत्काल बाद लोकायुक्त ने उसे धर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here