बैहर पुलिस ने नवजात शिशु की हत्या करने के आरोप में इस नवजात शिशु को जन्म देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया । 30 वर्षीय महिला को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिये जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है ।
आपको बताए कि 23 दिसंबर को 11 बजे करीब सीताडोंगरी तालाब किनारे एक नवजात शिशु की लाश बरामद की गई थी। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि सीता डोंगरी में एक महिला बीते दिनों गर्भवती थी। शायद किसी महिला ने इस नवजात शिशु को जन्म दिया होगा।
जांच के दौरान महिला ने बताया कि 4 वर्ष पहले उसके पति ने उसे छोड़ दिया है इस बीच एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई जिससे शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक संबंध बनाया।
इस दौरान उसने इस बच्ची को जन्म दिया लेकिन आरोपी द्वारा उसे अपनाने से इंकार कर दिया गया जिसके बाद उसने इस बच्ची का गला दबाकर मार दिया और तालाब कर फेंक दिया।