शारदेय नवरात्रि के समापन के साथ ही दुर्गा प्रतिमाओं का धार्मिक परंपराओं के अनुरूप विसर्जन आरंभ हो गया है प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर नगर पालिका के द्वारा गर्रा स्थित वैनगंगा तट के समीप विसर्जन कुंड बनाया गया है आज बड़ी संख्या में दुर्गा उत्सव समितियों के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन पूजा अर्चना कर विधि-विधान से विसर्जन कुंड में किया गया वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा बेहतर इंतजाम किए गए आपको बताएं कि नवरात्र के धार्मिक अवसर पर 9 दिनों तक दुर्गा उत्सव समितियों के द्वारा नगर के विभिन्न चौक चौराहों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना कर 9 दिनों तक उन्हें पूजा जाता है इसके पश्चात नवरात्रि के समापन के बाद विधि विधान से प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है वहीं इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक तौर पर होने वाले आयोजन शासन के आदेश के तहत आयोजित नहीं किए गए और पूरा नवरात्रि पर्व सादे कार्यक्रम के तहत संपन्न हुआ