वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोस्ते सहित आसपास के किसान नहर के पानी और पर्याप्त बिजली उपलब्ध न होने के कारण काफी परेशान नजर आ रहे हैं। जिनकी फसल पर संकट बढ़ता जा रहा है जिनके द्वारा प्रशासन से मांग की जा रही है कि उन्हें नहर के माध्यम से अति शीघ्र सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाये। वही पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाये ताकि खेतों में स्वयं के साधन से फसल को बचाने का प्रयास किसानों के द्वारा किया जा सके। यहाँ ढूटी नहर जो क्षेत्र में सिंचाई के लिए गुजरती है जिससे मुख्य नहर से कासपुर मदनपुर होते हुए माइनर कोस्ते आता है। जिसके माध्यम से किसानों को पानी मिलता है परंतु ढूटी नहर बीते करीब एक पखवाड़े से बंद पड़ी हुई है। तो वही आगे और एक पखवाड़े तक पानी उपलब्ध होने की संभावना नहीं बताई जा रही है जिससे किसान काफी चिंतित है। क्योंकि उनके खेतों की जमीन पतली है जहां पर ज्यादा समय तक पानी नहीं रख पाता है ऐसे में खेती के लिए पानी की समस्या उत्पन्न होती रहती है। जबकि ग्राम में करीब 70 प्रतिशत किसानों के द्वारा रबी की फसल लगाई गई है हर साल पर्याप्त पानी मिलता है। परंतु इस वर्ष काफी दिक्कत हो रही है गर्मी का मौसम चालू हो चुका है तो वहीं बिजली कटौती भी बहुत ज्यादा है। इसमें कब बिजली आएगी और कब चल जाएगी इसका कोई निश्चित नहीं है ऐसे में मोटर पंप चलाने में भी पर्याप्त पानी खेतों में नहीं हो पा रहा है। क्योंकि बिजली कटौती के कारण खेत में पानी जमा नहीं हो पा रहा है जिसमें काफी दिक्कत होगा सामना किसानों को करना पड़ रहा है।
लालचंद पटले ने बताया कि हमारे यहां फसल रबी की लगी हुई है जिसमें पानी की बहुत ज्यादा समस्या है खेत की जमीन सूख रही है जहां पर नहर का पानी मिलना चाहिए अभी किस पानी से वंचित है समस्या बनी हुई है जिसके समाधान के लिए लगातार चर्चा की जा रही है पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है बिजली की भी समस्या है की कितनी देर वह रहेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है कटौती लगातार हो रही है खेतों में जो हमने धान का पौधा लगाया था वह जर्जर स्थिति में पहुंच गया है पानी नहीं मिलने से सूख रहा है और उसी के साथ किसानों की चिंता भी बढ़ती जा रही है इसमें गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
सत्य प्रकाश बिसेन ने बताया कि हमारा ग्राम कृषि प्रधान है यहां किसानों ने खेतों में रबी की फसल लगाई है हम किसानों को बिजली और अपनी दोनों की समस्या बनी हुई है ग्राम में करीब 70 प्रतिशत में रबी की खेती लगी है खेतों में नहर का पानी जो है वह पर्याप्त नहीं मिल रहा है और नहर भी बंद है अभी जानकारी ली गई है तो 8 दिन बाद नहर छोड़ा जाएगा बोल रहे हैं वह भी संभावना है इसमें बिजली एक बड़ी समस्या है सरकार कहती है किसान की आय दोगुनी करना है पर ठीक से 8 घंटे भी बिजली नहीं मिलती है ऐसे में किसान खेती करें या परिवार पाले बड़ी समस्या है इस पर पक्ष और विपक्ष गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हम सरकार के जनप्रतिनिधि और जो पद पर बैठे हैं उनसे मांग करते हैं कि वह जिस उम्मीद से किसानों के पास आए थे आज किसान को उनसे उम्मीद है कि वह समस्या का हल करेंगे।