रेलवे विभाग के द्वारा रेलवे स्टेशनों में कोविड-19 को लेकर सुरक्षा बरतने के लिहाज से प्लेटफॉर्म टिकट की राशि में इजाफा किया जा रहा है। लेकिन बालाघाट रेलवे स्टेशन में यात्रियों को प्लेटफार्म टिकट के लिए राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी।
इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान रेलवे स्टेशन प्रबंधक एच एल कुशवाह ने बताया कि लॉकडाउन के पूर्व बालाघाट स्टेशन में भी अन्य स्टेशन की तरह 10 रुपये प्लेटफार्म टिकट ली जाती थी। लेकिन अनलॉक होने के बाद पुनः ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ, लेकिन बालाघाट रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म टिकट शुरू नहीं की गई।
यह आदेश आगामी दिनों तक भी यथावत बना रहेगा इस दौरान किसी भी तरह का कोई प्लेटफार्म टिकट नहीं लिया जाएगा।