बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। भरवेली थाना अंतर्गत बैहर रोड पर स्थित पिपरटोला गांव में 5 वर्षीय बच्चे का शव नाले में उतराता हुआ मिला, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक का नाम ग्राम पिपरटोला निवासी प्रदीप पिता सुखदेव मरावी उम्र 5 वर्ष होना बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही भरवेली थाने का अमला मौके पर पहुंचा, भरवेली थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी स्वयं मौके पर गए और मृतक की खोजबीन करने अधीनस्थ अमले को निर्देशित किए जिस पर खोजबीन करने के बाद वह बालक ग्राम के ही पास के नाले के पानी में मिला। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृत बालक केशव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर पहुंचे भरवेली थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया कि पिपरटोला निवासी मृतक के पिता सुखदेव मडावी 10 सितम्बर की सुबह थाने पहुंचे और जानकारी दी कि 9 सितंबर को वह काम पर गए थे जब शाम को लौटे तो उनका 5 वर्षीय बेटा प्रदीप घर पर नहीं था पूरी रात खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस द्वारा पिपरटोला के आसपास खोजबीन की गई, जिस पर गांव के पास स्थित एक नाले में बच्चे का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। पोस्टमार्टम करने के पश्चात ही स्पष्ट हो पाएगा बच्चे की मौत किस कारण से हुई है।