नीमच जिले में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार

0

जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के मामले में 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

कल रात यात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। करीब 100 से 150 लोग यात्रा के सामने आ गए थे। भाजपा नेताओं ने काफी देर तक इन लोगों को समझाने की कोशिश की। इसी दौरान यात्रा पर अचानक पथराव शुरू हो गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर जमा कर रखे थे। इस हमले में यात्रा में शामिल वाहनों के कांच फूट गए।

इस मामले में बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रीवा में कहा कमलनाथ कई महीने से उकसाने का काम कर रहे थे। वे कह चुके थे कि मणिपुर जैसा पथराव हो सकता है।

नीमच के एएसपी नवलसिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस ने 19 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। अब तक भेरूलाल सहित 6 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कर उन्हें भी आरोपित बनाया जाएगा।

भाजपाइयों का आरोप है कि ये सब कांग्रेस के इशारे पर हुआ है । पथराव के दौरान यात्रा में यात्रा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय , वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा , उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव , भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर और मनासा विधायक माधव मारू भी साथ थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here