न्‍यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

0

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज शाम ICC T20I विश्व कप 2021 के सुपर 12 में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी। न्‍यूज़ीलैंड के कप्‍तान कैन विलियम्‍स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े मैच में टीम इंडिया का लक्ष्य जीत का खाता खोलना होगा। दोनों टीमें पाकिस्तान के खिलाफ अपने उद्घाटन मैच में हार गई हैं और टूर्नामेंट में अपने खाते खोलने की कोशिश करेंगी। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच चुकी हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (सी), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण सीवी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here