पंजाब और हैदराबाद होंगे आमने-सामने, पढ़ें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट व मौसम का हाल

0

मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 9 अप्रैल को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होगा। पंजाब और हैदराबाद दोनों ही यह चाहेंगे कि उनका विजयी अभियान जारी रहे। पॉइंट टेबल पर दोनों ही टीमों की स्थिति लगभग एक जैसी ही है। सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें और पंजाब किंग्स 6वें नंबर है।

पंजाब शिखर धवन की अगुवाई में अपना पहला मैच जीत गई थी। उसके बाद दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना कर पड़ा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरी पंजाब ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। पंजाब ने चौथा मैच 3 विकेट से जीता था। पंजाब कुल 4 मैचों में 2 ही मैच जीत सकी है।

सनराइजर्स हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन को लेकर बात करें तो 4 मैचों में 3 मैच जीत लिए हैं। पहला मैच हैदराबाद हार गई थी। दूसरे मैच में वापसी की और जीत गई। तीसरा मैच जीतकर विजयी अभियान को जारी रखा था। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

पंजाब और हैदराबाद के बीच 21 मैचों में भिड़ंत हो चुकी है। इसमें पंजाब को 7 बार ही जीत हासिल हुई है। हैदराबाद 14 बार मैच जीती है। हैदाबाद के खिलाफ पंजाब अभी तक 211 रन का सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर बना सकी है। वहीं पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने 212 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। हाल में हुए 5 मैचों की बात करें, तो उसमें भी हैदाराबाद जीतती हुई दिखाई देती है। हैदाबाद ने 3 में से 3 मैच जीते हैं।

क्या कहती है पिच

मोहाली की पिच तेज गेंदबाजों को मदद देती है। इसमें पहले गेंदबाजी करने का फायदा है। टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करती है, जिससे नमी का फायदा उठाया जा सके। इस पिच पर तेज गेंदबाज स्पिन गेंदबाज की तुलना में ज्यादा विकेट लेते हैं। पंजाब की टीम ने यहां 56 मैच खेले हैं, जिसमें 30 मैच जीते हैं।

मौसम के बारे जानें

मोहाली का तापमान सामान्य ही रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच की शुरुआत में तापमान 32 डिग्री रहेगा। मैच के खत्म होने तक तापमान गिरकर 24 डिग्री तक हो जाएगा। एक्यूवेदर की मानें तो हवा की गुणवत्ता ठीक नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here