पवित्र माह रमजान का अंतिम अशरा आज से शुरू

0

पवित्र माह रमजान में इबादतों का दौर जारी है जहां चांद के दीदार के साथ 24 मार्च की शाम से शुरू हुए इस पवित्र माह रमजान के बुधवार 12 अप्रैल को दो अशरे पूरे हो गए है। वहीं माहे रमजान का तीसरा और अंतिम असरा आज गुरुवार 13 अप्रैल से शुरू होगा।जिसको लेकर मुस्लिम समाज में काफी उत्साह देखा जा रहा है।आपको बताएं कि माहे रमजान को बरकतों रहमतों, मगफिरतो और फजीलतो वाला महीना भी कहा जाता है ।धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी माह पवित्र कुरान भी इस धरती पर उतरा था।वही इस पवित्र महीने को 3 अशरे में बांटा गया है जिसके मुताबिक पहले से 10 रोजे तक, रहमतों का,10 वे 20 रोजे तक बरकतों का तो 20 से 30 वे तक जहन्नुम की आग से बचाने का हिस्सा माना गया है इसी 30 रोजे के दरमियान 26वे रोजे की रात को शब ए कद्र मनाई जाती है ।जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी रात इबादतों में गुजारते हैं और तीस रोजे मुक्कमल कर चांद के दीदार के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है।

26 वे रोजे को मनाई जाएगा शब ए कद्र
इस्लाम मे मुस्लिम समुदाय के लोगों पर 5 फर्जों की अदायगी अनिवार्य की गई है। जिसमें रमजान शरीफ के रोजे रखना भी एक अहम फर्ज है।अपनी इसी फर्ज की अदायगी के लिए मुस्लिम समाज के लोग पूरे साल भर रमजान शरीफ के महीने का इंतेजार करते रहते हैं। और आमदे रमजान पर रोजे रख इस पवित्र महीने को इबादतो गुजारते हैं। इसी माहे मुबारक में कुछ रातें काफी अहम मानी जाती है। जिसमें 21,23, 26 और 29वे के रोजे में से किसी एक रोजे को शबे कद्र आती है धार्मिक मान्यता के अनुसार शब ए क़द्र की रात में इबादत करने वालों की इबादते कुबूल होती है वहीं उनकी तमाम तमन्ना पूरी हो जाती है। जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोग इस अहम रात को इबादत में गुजारते हैं। जहां रात भर नमाजे, कुरान, अन्य तिलावते, सलातो सलाम सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं। आमतौर पर यह शबे कद्र मुल्क भर में 26 से रोजे की रात को मनाई जाती है।जिसकी तैयारियां भी मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा पूर्ण कर ली गई है।

सदका खैरात का दौर जारी
बरकतों के इस महीने में सदका खैरात का विशेष महत्व होता है इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा के साथ-साथ तिलावते कुरान पांच वक्त की नमाज में के अलावा तरावी की विशेष नमाज पढ़ते औऱ लोग अपने जानो माल का सदका ,खैरात व जकात देकर ईबादत में लीन नजर आते है।

बाजार हुए गुलजार
माहे रमजान में जहां एक ओर मुस्लिम क्षेत्रों में रौनके पुना: लौट आई है तो वहीं माहे रमजान पर बाजार गुलजार हो गए हैं कपड़ा मार्केट ,किराना दुकान ड्राई फूड व फल बाजार आदि में अभी से भीड़ जुटने लगी है जहां से लोग रमजान ईद के लिए कपड़े ,टोपी ,सुरमा, राशन ,सेहरी की मिठाईयां अन्य ड्राई फूड व विभिन्न प्रकार के फलों खरीदते नजर आ रहे हैं मार्केट में इन दिनों सबसे ज्यादा खजूर की बिक्री हो रही है क्योंकि रोजा इफ्तार में खजूर का सबसे पहले सेवन करने की धार्मिक परंपरा है इसके चलते लोगों को विभिन्न वैरायटीयो की खजूर खरीदते देखा जा रहा हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here