बैहर तहसील के वनांचल क्षेत्र में बसे गढ़ी पशु प्रजनन प्रक्षेत्र के पीछे राजा रानी नदी से लगी सीमा के फेंसिंग में रविवार की रात्रि करीब 1:30 बजे एक मादा तेंदुआ फस गया। जिसकी जानकारी पशु प्रजनन प्रक्षेत्र के कर्मचारी द्वारा कान्हा टाइगर रिजर्व के वन मंडल की बफर गढ़ी के रेंजर को दी गई।
परिक्षेत्र अधिकारी गुरु दयाल साहू ने मौका निरीक्षण कर इसको तार में फंसे होने की जानकारी क्षेत्र संचालक को दी गई। क्षेत्र संचालक के निर्देश में पशु चिकित्सक और कान्हा टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू किया। तेंदुआ पशु फार्म की पुरानी फेंसिंग के तार में फंसा पाया गया। तेंदुआ लगभग 2 वर्ष की मादा है। उसके शरीर में तार की वजह से हल्के जख्म पाए गए हैं। तेंदुआ स्वस्थ है।जिसे करीब 2 बजे दोपहर को मंडला की टीम के द्वारा सकुशल निकाला गया।
डॉक्टर अग्रवाल द्वारा उसका पूर्ण परीक्षण के बाद टाइगर रिजर्व के सुपखार परिक्षेत्र मैं सुरक्षित छोड़ दिया गया ।










































