लांजी मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम वारी में स्थित पांडरी पाठ देवी मंदिर में श्रद्धालु भक्तजन पहुच रहे है। मंदिर में पुजारियों के द्वारा कोरोना के पूर्ण एतिहात बरतते हुए भक्तगणों को मंदिर में प्रवेश करने दिय जा रहा है।
मंदिर में पूजा अर्चना करने लांजी बालाघाट क्षेत्र के अलावा छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के भक्तगण भी आ रहे हैं।
आपको बताये की यह मंदिर को स्थापित हुई है लगभग 58-60 वर्ष हो गए है। मंदिर के पुजारी रेखलाल कावरे ने बताया कि जब खराड़ी बांध का निर्माण किया जा रहा था तब बांध के सब इंजीनियर द्वारा 1960-62 में यहां माताजी की प्रतिमा स्थापित की गई। जिसके बाद से निरंतर माताजी की पूजा अर्चना की जा रही है।
इस मंदिर में लगभग 34 गए हैं जो यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी रहती है।