पाकिस्तान में छिपकर बैठा है आतंक का आका मसूद अजहर, भारत करेगा अब कौन सी स्ट्राइक?

0

पाकिस्तान के ग्लोबल आतंकी मौलाना मसूद अजहर पर टाइम्स नाउ नवभारत ने बड़ा खुलासा किया है। हमने पाकिस्तान में मौलाना मसूद अजहर के एक नहीं दो-दो ठिकाने बता दिए। मौलाना मसूद अजहर के घर तक टाइम्स नाउ नवभारत का कैमरा पहुंच गया। हमने सबूतों के साथ इस ग्लोबल आतंकी की लोकेशन बता दी। इसका अड्रेस बता दिया। उसके घर, गली, मोहल्ले को दिखा दिया। हमने तो मसूद अजहर के ठिकाने बता दिए। अब सवाल ये है कि मसूद अजहर को ठिकाने कैसे लगाया जाएगा। पाकिस्तान तो कल भी नहीं मानता था कि मसूद अजहर उसके यहां है। पाकिस्तान आज भी नहीं मानेगा कि मसूद अजहर उसकी जमीन पर है। सवाल ये है कि भारत के पास ऑप्शन क्या है। मसूद अजहर को पालने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कौन सी स्ट्राइक होगी? ये सर्जिकल स्ट्राइक होगी, एयर स्ट्राइक होगी या डिप्लोमेटिक स्ट्राइक होगी? टाइम्स नाउ नवभारत के इस इंटरनेशनल इंवेस्टिगेशन की ये पूरी रिपोर्ट आपको देखनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here