बालाघाट(पद्मेश न्यूज)। कोतवाली क्षेत्रांगत समनापुर रोड ग्राम धापेवाड़ा के आगे सोनबिरी नाला रेलवे क्रॉसिंग के पास बेलगाम पिकअप ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया इस जबरदस्त सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।10 सितंबर को 1 बजे यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब यह युवक रेलवे की परीक्षा देने मोटरसाइकिल से जबलपुर जा रहा था ।घायल युवक विकास पिता होलीराम बिरनवार 24 वर्ष ग्राम कोसमी बालाघाट निवासी है जिसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक विकास पढ़ाई कर रहा है और नौकरी की तलाश में है जिसके परिवार में माता पिता एक भाई और एक बहन परिवार के लोग खेती किसानी करते हैं। बताया गया है कि 10 सितंबर को 1: बजे यह युवक रेलवे की परीक्षा देने मोटरसाइकिल में अकेले जबलपुर जा रहा था समनापुर रोड धापेवाडा के आगे सोनबीरी नाला रेलवे क्रॉसिंग के पास समनापुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकप ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया। पिकअप की जबरदस्त होकर से मोटरसाइकिल सवार युवक विकास बीरनवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके सिर में चोट आई, घायल विकास रोड किनारे पड़ा हुआ था। जिसे आने जाने वालों ने देखें और 108 एंबुलेंस को सूचना दिए ।सुचना मिलती ही जिला मुख्यालय से 108 एंबुलेंस की इ एम टी रेखा भोयर पायलट नितेश नेवारे के साथ घटनास्थल पहुंची और घायल युवक विकास को एंबुलेंस में जिला अस्पताल लाकर भर्ती किए। खबर मिलते ही घायल विकास के परिजन भी पहुंच गए। जिला अस्पताल में विकास का ऑपरेशन किया गया जिसे बेहतर उपचार हेतु यहां से मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर कर दिया गया है।