बालाघाट से वारासिवनी मार्ग पर ग्राम जोड़ापाट कायदी के आगे सामान भरकर जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में चालक करीब १ घंटे तक वाहन में फंसा रहा। जिसे स्थानीयजनों की मदद से व पिकअप का सामान खाली कर जेसीबी मशीन से वाहन को धक्का देकर बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप बडग़ांव नेवरगांव निवासी सत्तार खान का है जिसे उनका पुत्र समीर खान 23 वर्ष चलाता है। समीर बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे हबीब खान बडग़ांव निवासी किराना दुकानदार का बालाघाट से करीब तीन लाख रूपये का किराना व अनाज सामग्री अपनी पिकअप वाहन में भरकर जा रहा था।
इस दौरान जोड़ापाट व बनियाटोला के बीच वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। वाहन में दो मजदूर भी साथ थे लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन चालक वाहन में ही फंसा रह गया जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।










































