पीएम मोदी ने किया सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण, जानिए बड़ी बातें

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (11 दिसंबर, 2021) को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नाहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। (नीचे देखिए तस्वीरें)। पीएम मोदी ने कहा, देश की नदियों के जल के सदुपयोग हो, किसानों के खेत तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ये सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का सबूत है कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी दमदार होता है।

Saryu Canal National Project Update: पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

राष्ट्र निर्मातों और राष्ट्र रक्षकों की इस धरती से मैं आज देश के उन सभी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनका 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारत प्रेमी के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

जनरल बिपिन रावत जी जितने जांबाज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत करते थे, पूरा देश उसका साक्षी है। जनरल बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्पों के साथ, वे जहां होंगे वहां से भारत को आगे बढ़ते हुए देखेंगे। जनरल बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्पों के साथ, वे जहां होंगे वहां से भारत को आगे बढ़ते हुए देखेंगे। भारत दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम ना अपनी गति रोकते हैं और ना प्रगति। भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं। देश की सीमाओं की सुरक्षा को बढ़ाने का काम, बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान, तीनों सेनाओं में तालमेल बेहतर करने का काम, ऐसे अनेक काम तेजी से आगे बढ़ता रहेगा।

यूपी,देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं। मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं। देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है

परियोजना पर काम 1978 में शुरू हुआ था, लेकिन बजट की कमी, अंतर-विभागीय समन्वय और पर्याप्त निगरानी की कमी के कारण इसमें देरी हुई और लगभग 5 दशक बाद यह पूरा हुआ है। 50 साल के लंबे इंतजार के बाद पीएम मोदी बटन दबाकर नौ जिलों बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज व संतकबीरनगर को जोड़ने वाली सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ किया। परियोजना का निर्माण 1971-72 में शुरू हुआ था, जो इस वर्ष पूरी हुई।

Image
Image
Image
Image

Saryu Canal National Project Update: जानिए खूबियां, किनको होगा फायदा

  • 9802 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई इस परियोजना से 14 लाख 50 हजार हेक्टेयर जमीन सिचित होगी, जिसका लाभ 30 लाख किसानों को मिलेगा।
  • मुख्य नहर 350 किलोमीटर लंबी है। इससे निकली नहरों की लंबाई 6600 किमी है। पांच नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा व रोहिणी को जोड़कर नहर बनाई गई है।
  • सिंचाई के साथ इस परियोजना से तीन जिलों की दूरी भी कम हो जाएगी। राप्ती मुख्य नहर के दोनों तरफ पक्की सड़क भी बनाई जाएगी। नहर किनारे से निकली सड़क की पटरी श्रावस्ती से सीधे सिद्धार्थनगर तक जाती है। इ
  • ससे तीन जिलों श्रावस्ती, बलरामपुर व सिद्धार्थनगर की आपस में दूरी कम हो जाएगी। अब तक श्रावस्ती से सिद्धार्थनगर 102 किलोमीटर है। इस मार्ग से यह दूरी 30 किमी कम हो जाएगी।
  • सरयू नहर परियोजना जहां किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए मुफ्त पानी की सुविधा मिलेगी।
  • बाढ़ की त्रासदी भी कम होगी। नदियों के पानी का डायवर्जन नहरों में होने से बाढ़ का असर कम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here