पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा लिया गया है। इसी को लेकर मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा बालाघाट द्वारा बालाघाट ब्लॉक में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ओपीएस को लेकर जो चरणबद्ध आंदोलन किए जाने हैं उसके पूरे कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए गए।
इसके संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा बालाघाट के जिला संरक्षक गिरधारी भगत ने बताया कि हमारे पड़ोसी राज्यों की सरकारों ने एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया है जिसके चलते बालाघाट जिले के हर ब्लाक में ओपीएस के लिए आंदोलन प्रारंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में बालाघाट ब्लॉक की बैठक रखी गई थी, 23 मार्च को हर ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आहूत किया जाएगा साथ ही रैली के माध्यम से एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके पश्चात जिला स्तर पर रैली का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा, इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो 3 अप्रैल को भोपाल में व्रहद कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया है।