पूर्ण अकीदतो के साथ मनाया जाएगा हजरत हक्कू शाह बाबा का 216 वा सालाना उर्स

0

 हर साल की तरह इस साल भी सय्यद अलहाज अब्दुल हकीम उर्फ हक्कू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह चिश्ती का सालाना उर्स पूर्ण अकीदतो, हर्षोल्लास औऱ विधि विधान के साथ मनाया जाएगा।बाबा के 216 वे सालाना उर्स  को अनकरीब देखते हुए मेन रोड स्थित आस्ताना ए औलिया में इस सालाना उर्स मुबारक पर दरबार को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है जहां 25 अगस्त को परचम कुशाई के साथ  सालाना उर्स की शुरूआत  की जाएगी ।जहां हर साल की तरह इस साल भी रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर 1 सितंबर को कुल शरीफ की फातिहा के बाद उर्स मुबारक का समापन किया जाएगा। जिसकी तमाम तैयारियां उर्स कमेटी द्वारा पूर्ण कर ली गई है आपको बताएं कि प्रतिवर्ष मेन रोड स्थित हजरत हक्कू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में उर्स मुबारक पर  धूमधाम के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं लेकिन इस वर्ष  कोरोना  संक्रमण के चलते  शाही संदल,कव्वाली सहित भव्य रूप से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम रद्द किए गए हैं वहीं  दरबार कमेटी द्वारा  शासन की गाइडलाइंस के तहत उर्स मुबारक  पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों  का  संचालन किए जाने की बात कही गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here