पूर्व सीएमओ दिनेश वाघमारे 16 फरवरी को लेंगे चार्ज

0

बालाघाट नगर पालिका के पूर्व सीएमओ दिनेश वाघमारे बालाघाट नगर पालिका का दोबारा चार्ज देने का आदेश जबलपुर हाई कोर्ट की ओर से किया गया है। इसके अनुसार 16 फरवरी को नगर पालिका बालाघाट का चार्ज ले लेंगे।

इस बात की जानकारी स्वयं दूरभाष पर चर्चा के दौरान पूर्व नगर पालिका सीएमओ दिनेश वाघमारे ने पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान दी उन्होंने बताया कि उन्हें जबलपुर हाई कोर्ट से स्टे आदेश मिल चुका है। जिसमे उन्हें 16 फरवरी तक का समय चार्ज लेने के लिए दिया गया है। इसके अनुसार वे 16 फरवरी को विधिवत तौर पर हाईकोर्ट के आदेश अनुसार नगर पालिका बालाघाट सीएमओ का चार्ज ले लेंगे।

जब हमने इस विषय पर नगर पालिका के वर्तमान सीएमओ सतीश मटसेनिया से चर्चा करनी चाहिए तो जानकारी मिली कि वे प्रशिक्षण के लिए भोपाल गए हुए हैं।

इस दौरान उनसे दूरभाष पर संपर्क नहीं हो सका। अब देखना यह है कि 16 फरवरी को प्रशासन जबलपुर हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पूर्व सीएम दिनेश वाघमारे को पदभार देती है या फिर इस प्रकरण में कुछ और नई जानकारी सामने आती है।

आपको इतना बता दे कि लगभग 6 माह पूर्व बालाघाट के तत्कालीन सीएमओ दिनेश वाघमारे का स्थानांतरण सिवनी जिले की बरघाट नगर पंचायत कर दिया गया था।

इस दौरान उनके द्वारा शुरू से ही न्यायालय का सहारा लेते हुए बालाघाट में बने रहने की कोशिश की जा रही थी जिस पर आखिरकार जबलपुर हाईकोर्ट ने राहत देते हुए 16 फरवरी की तारीख मुकर्रर कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here