बालाघाट में पेट्रोल डीजल की कीमतों ने शनिवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया जहां भारत देश में बालाघाट एक मात्र ऐसा जिला बन गया है जहां सबसे महंगा पेट्रोल डीजल बिक रहा है।
बात अगर इनकी कीमतों की करें तो शनिवार को नगर के विभिन्न पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल 120रु 06 पैसे प्रति लीटर बेचा गया तो वही डीजल 109 रु 32 पैसे के रिकॉर्ड पर बिका
आसमान छू रहे पेट्रोल डीजल के दामों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही पेट्रोल 125रु प्रति लीटर का आंकड़ा छू जाएगा वहीं डीजल भी 115 से 120 रु प्रति लीटर के आसपास बिकेगा।
मतलब साफ है कि आगामी समय में महंगाई झेल रहे जिले वासियों को और अधिक महंगाई का सामना करना पड़ेगा। इस विषय पर स्थानीय जनों से चर्चा तो पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर उनके भीतर आक्रोश स्पष्ट दिखाई दिया।










































