दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परीक्षेत्र अधिकारी कार्यालय वारासिवनी को बीते माह पूर्व एक बड़ी कामयाबी दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन तस्करी गिरोह के रूप में प्राप्त हुई थी। जिसमें 29 दिसंबर को उक्त मामले में एक और आरोपी यशकुमार भोयर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबिर से मंगलवार को सूचना मिली की पैंगोलिन तस्करी का एक आरोपी वारासिवनी बस स्टैंड की चाय दुकान में मौजूद है जिस पर वन परीक्षेत्र वारासिवनी अधिकारी यशपाल मेहरा के निर्देश पर वन अमला रवाना हुआ जिसने पैंगोलिन तस्करी के फरार आरोपियों में से एक आरोपी यश कुमार भोयर 40 वर्षीय निवासी शेरपार तहसील वारासिवनी को गिरफ्तार कर वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय ला कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।