पोल क्षतिग्रस्त होने से घंटो तक कोसली गांव में बिजली रही गुल

0

जिला मुख्यालय से लगी हुई गोंदिया रोड पर स्थित कोसमी गांव में रविवार की सुबह 11 बजे पीपल चौक की करीब एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्ण ट्रक चलाते हुए एक बिजली के पोल को टक्कर मार दी। घटना में बिजली का पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तार टूट गए और उसमें गांव में काफी देर तक बिजली सप्लाई बंद हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के वक्त जब एक ट्रक चालक गाड़ी रिवर्स कर रहा था इस दौरान बिजली के पोल से तार जाकर टकरा गया घटना के दौरान बिजली विभाग को क्षतिग्रस्त पुल और तार की वजह से बहुत अधिक नुकसान हुआ है।

कोसमी पंचायत के पूर्व सरपंच गगन नगपुरे बताते हैं कि यह रोड वर्षों पुराना है लगातार और रोड पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। सड़क की चौड़ाई कम होने और वाहनों की संख्या अधिक होने की वजह से यहां आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। प्रशासन से यही मांग है कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाए जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

कोसमी निवासी अरुण रावते बताते हैं कि सुबह के समय सड़क पर यातायात का दबाव बहुत ज्यादा था ट्रक चालक गाड़ी को रिवर्स कर रहा था इस दौरान किसी वाहन को बचाने के चक्कर में वह कौन से जाकर टकरा गया निश्चित ही बड़ी घटना होते-होते टल गई इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शासन को जल्द ही सड़क चौड़ीकरण की ओर ध्यान देना चाहिए।

घटनास्थल पर पहुंचे सहायक लाइनमैन सुखलाल ठाकरे बताते हैं कि इस विषय पर ग्रामीण थाना में शिकायत की जा रही है पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी बिजली विभाग अपनी ओर से मरम्मत का कार्य करेगा घटना के दौरान बिजली का पोल बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हुआ है जिससे नुकसान बहुत अधिक हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here