प्रतिदिन सड़क पर लग रही सब्जी की दुकानों से परेशान है वार्डवासी

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। लालबर्रा नगर मुख्यालय में स्थित सब्जी मार्केट के कायाकल्प हेतु अब तक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के द्वारा कोई सार्थक प्रयास नही किये गये है जिसके चलते ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा के वार्ड क्रमांक १० में आवागमन हेतु बनाई गई सड़क के दोनों ओर सब्जी की दुकानें लग रही है, चारों ओर गंदगी भरा माहौल है एवं नाली कचरे से भरी हुई है जिसकी बदबू के कारणवार्डवासियों का जीना मुहाल हो चुका है, सड़क पर सब्जी की दुकानें लगने के कारणवार्डवासियों को अपने घर तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं विगत कई सालों से इसी सड़क पर बैठकर सब्जी बेचने वाले ग्रामीणों को आस है कि कभी तो शासन उनकी सुध लेते हुए व्यवस्थित सब्जी मार्केट बनवायेगा जहां पर चबूतरों में बैठकर वे आराम से सब्जी का व्यवसाय कर पायेंगे। वार्ड क्रमांक १० में निवासरत वार्डवासियों से निरंतर मिल रही शिकायतों के पश्चात ८ सितंबर को पद्मेश की टीम ने सब्जी मार्केट का जायजा लिया तो पाया कि सड़क के दोनों ओर सब्जी बेचने वाले ग्रामीण अपनी दुकानें लेकर जमीन पर बैठे हुए थे जिनके बीच से मोटरसाइकिल व साइकिल चालक घूम-घूमकर अपनी पसंदीदा सब्जी खरीद रहे थे, बहुत से सब्जी विक्रे ता स्थानीय वार्डवासियों के घर के सामने सब्जी की दुकानें लगाकर बैठे नजर आये जिसके कारणसड़क पर ट्रेफिक जाम जैसी स्थिति निर्मित हो चुकी थी, ऐसी स्थिति में स्थानीय वार्डवासी इस बात को लेकर चिंतित नजर आये कि यदि उनके परिवार में कोई व्यक्ति बीमार हो जाये तो उसे कैसेबाहर निकाला जायेगा। पद्मेश की टीम ने पाया कि जमीन पर बैठे सब्जी विक्रेताओंके आसपास चारों ओर कचरा फैला हुआ था जिसमें मक्खियां भिनभिना रही थी वहीं दूसरी ओर सड़क के पास मौजूद नाली में कीचड़ भरा हुआ है जिसकी असहनीय बदबू के बीच सब्जी विक्रेता अपना व्यवसाय कर रहे है। इस संबंध में जब सड़क पर बैठे ग्रामीण सब्जी विक्रेताओं से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि वे विगत १४-१५ सालों से इसी प्रकार सड़क पर बैठकर सब्जी बेच रहे है परंतु अब तक शासन-प्रशासन ने व्यवस्थित सब्जी मार्केट बनाने के लिये कोई प्रयास नही किये है, यदि उन्हे व्यवस्थित चबूतरे बनाकर दे दिये जायें तो अच्छे माहौल में अपना व्यवसाय कर पायेंगे वहीं स्थानीय वार्डवासियों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा कि दोपहर २ बजे से रात ८ बजे तक सड़क पर सब्जी की दुकानें लगी रहती है जिससे अपने ही घर तक जाने या बाहर निकलने के लिये भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सब्जी बेचने के बाद सब्जी विक्रेता जहां-तहां अपना कचरा फेंक देते है जिससे पूरे वार्ड में गंदगी फैल रही है एवं संक्रामक बीमारियां होने का खतरा लगातार बना हुआ है। वार्डवासियों ने कहा कि सड़क पर दुकानें लगने के कारणमोटरसाइकिल या कार को बाहर निकालने में परेशानी होती है, ऐसी स्थिति में यदि कोई बीमार हो जाये या अचानक कोई आवश्यक कार्य आ जाये तो घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है। वार्डवासियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर लग रही सब्जी की दुकानों को हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाये ताकि उन्हे आवागमन में हो रही परेशानियों व गंदगी से निजात मिल सके वहीं सब्जी विक्रेताओं ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उन्हे शासकीय जगह पर चबूतरे बनाकर दिये जायें ताकि वे अपना व्यवसाय कर परिवार का पालन-पोषण कर सकेें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here