नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत टेकाड़ी ला. के अंतर्गत आने वाले वनग्राम नवेगांव में ३ जनवरी को आयोजित जननायक बिरसा मुंडा सम्मान समारोह कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन का आदिवासियों के बीच ७१ वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे, झामसिंह नागेश्वर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने भारत माता, शहीद बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन के द्वारा वन विभाग की नवनिर्मित चौकी भवन का रिबिन काटकर लोकार्पण किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में केक काटकर क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन का जन्मदिन मनाया गया।
वनग्राम को नही उजडऩे देगेंं
जननायक बिरसा मुंडा सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि वनग्राम नवेगांव, चिखलाबड्डी, सोनेवानी को उजडने नही दिया जायेगा एवं सोनेवानी को अभ्यारण नही बनने दिया जायेगा, आदिवासियों को पैसे वाला बनायेगें और यहां के कंदमूल, बैचांदी, चारचिनोरी, हर्रा, बेहड़ा, आंवले यहां की वन संपदा को सरकार दुगुनी कीमत में खरीदेगी साथ ही यह भी कहा कि आज वादा करके जाता हूं किआदिवासी अपने जमीन में ही रहेगें, जल, जंगल व जमीन के साथ ही विकासखण्ड के फैसले कोई नही करेगा सिर्फ आदिवासी भाई करेगा। श्री बिसेन ने कहा कि गरीब-अमीर भगवान ने ऐसा बनाकर भेजा था क्या तु अमीर व तु गरीब के घर पैदा होना नही यह हमने बनाया है साथ ही यह भी कहा कि चंद्रशेखर जी एक नेता थे जो उत्तरप्रदेश से लगातार चुनाव जीतकर आये और देश के प्रधानमंत्री बने एवं १९७७-१९७८ में जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बने उन्होने मेरे लिए १९७७ में वोट मांगा था और मैने पहला चुनाव १९७७ में स्व. नंदकिशोर शर्मा के सामने लड़ा हंंू जिन्होने १९५७, १९६२, १९६७, १९७२ व १९७७ में इस तरह वे ५ चुनाव जीते। श्री बिसेन ने कहा कि मैने २५ वर्ष की उम्र पहला विधानसभा चुनाव लड़ा उस समय पं. नंदकिशोर शर्मा का जुलूस छोटा था एवं चुनाव हारने के बाद भी मेरा जुलूस बड़ा था, मैंने बघोली के चौक में कहा कि पंडित जी रसुल मियां तुम दारू बांटकर चुनाव जीते हो और मैंने रसुल के टायर पर चार फायर कर दिया,अनिल बिसेन सुन ले राजनीति ऐसी की जाती है, सुन लो मुस्लिम भाई, जमाल चाचा सारे चाचा, नंदकिशोर के चाचा, सारे हिन्दु गौरीशंकर के साथ ही यह भी कहा कि कसम राम की खाते है मंदिर वहीं बनायेगें जयसिया राम।
पार्टी जिसे टिकट देगी उसे जीतायेगें
श्रीबिसेन ने कहा कि वर्ष २०२३ के विधानसभा में लांजी से रमेश भटेरे, परसवाड़ा से रामकिशोर कावरे एवं बालाघाट विधानसभा से पार्टी मौसम को टिकट देगी तो चुनाव लड़ेगी नही तो पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसे चुनाव जीतायेगें एवं मैं अंग्रेजी नही जानता परन्तु मेरी बेटी ने अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई की है और मैं तो कक्षा १० वीं में पुरे विषय में फेल हो गया था फिर बाद में मेरिट में आ गया, मेरा आप लोगों से कहना है कि पार्टी अगर मौसम को प्रत्याशी बनाती है तो मौसम चुनाव लड़ेगी नही तो भाजपा के पक्ष में काम करेगें, हमने प्रहलादसिंह पटेल को जीताकर भेजा है, हमने केडी भाऊ, बोधसिंह भाऊ एवं ढालसिंह बिसेन को चुनाव जीताया है आप जिसे जीताने बोलोगें उसे जीता देगें हम तो भारत माता का विजय चाहते है, हम कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करना चाहते है एवं देश को सर्वश्रेष्ट देश बनाने के लिए काम कर रहे है एवं हमारी पार्टी का सिध्दांत है व्यक्ति से बड़ी पार्टी, पार्टी से बड़ा राष्ट्र और जब गौरीशंकर विदेश जाता है तो देश का प्रतिनिधित्व करता है।
सबका मकान बनने के बाद मैं बनाउंगा अपना मकान
श्री बिसेन ने कहा कि जब तक मेरे क्षेत्र के सभी लोगों के मकान नही बन जाते जब तक गौरीशंकर बिसेन अपना मकान नही बनायेगा और मेरे पिताजी ने कहा था कि बेटा मकान तब बनाना जब कोई काम न रहे और मकान को लेकर हम कोई श्मशान घाट लेकर जाने वाले नही है साथ ही यह भी कहा कि सरकार के मकान को छोडऩा पड़ा तो भाजपा कार्यालय में जायेगें, भाजपा की चौकीदारी करेगें, झाडू-पोछा लगायेगें बीजेपी जिन्दाबाद के नारे लगायेगें उससे हमें कोई नही रोक सकता। श्री बिसेन ने कहा कि मुझे सांसद की पेंशन २१ हजार रूपये एवं विधायक की ७१ हजार रूपये मिलेगी इतने में तो काम चल जायेगा उसके बाद चिन्नौर जिसे रूस के बाजार में बेचने का अधिकार मिला है।
सोनेवानी अभ्यारण नही बनेगा
श्री बिसेन ने कहा कि मुझे साथ दो सोनेवानी अभ्यारण नही बनेगा, यहां के लोगों को हम ४ लाख, ८ लाख रूपये में मरने नही देगें एवं सीमित क्षेत्र के अंदर जंगली वन्यप्राणी रहे उन्हे कौन रोक रहा है अगर सोनेवानी अभ्यारण बनेगा तो दर्जनों ग्रामों को विस्थापित करना पड़ेगा जो इसके पक्ष में होगें उसे वोट देना साथ ही वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल पर कटाक्ष करते हुए श्री बिसेन ने कहा कि प्रदीप जायसवाल कहता है कि मैं सोनेवानी अभ्यारण बनाऊंगा, मैं कहता हूं कि मैं तुझे चुनाव हराऊंगा और प्रदीप जायसवाल को जीतने नही दूंगा, मेरे को पागल कहता है क्या मैं पागल हूं, आप बताओं मैं आपकों पागल लगता हूं श्री बिसेन ने कुमार विश्वास की कविता को दौराते हुए कहा कि कोई मुझे पागल कहता है मैं तो जनता का दीवाना हूं और जनता के लिए काम करता हूं, आपके सुख में मेरा सुख है, आपने ने कपड़ा पहन लिया तो हमने पहन लिया, आपने छत पा लिया तो हमने पा लिया और आने वाले वर्ष में मैं ७२ वर्ष का हो जाउंगा कितना काम करूंगा, नई पीढ़ी को लायेगें, पुरानी पीढ़ी आशीर्वाद देगी और देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनायेगें एवं सोनेवानी, चिखलाबड्डी, नवेगांव को पर्यटक स्थल बनायेगें।
शराब से कई घर हुए है बर्बाद
श्री बिसेन ने कहा कि अंग्रेजों ने कहा कि आदिवासी शराब पियों, कांगे्रसियों ने आदिवासियों से कहा कि ५ किग्रा महुएं की शराब निकालों, गौरीशंकर कहता है शराब पीना छोड़ों, आज मैं बताना चाहता हूं कि शराब के कारण मैंने अपने दामाद को खोया है अनपढ़ नही एमबीबीएस एमडी डॉक्टर थे जो अस्पताल की छत से गिरे है या कुदे है पता नही, मैं कभी भी कोई गलत करता है तो उसे छुपाने का काम नही करता हूं और सारी यंत्र-तंत्र करने के बाद भी एमबीबीएस डॉक्टर की शराब नही छुटी। साथ ही यह भी कहा कि मैं उमा भारती जी के साथ हूं एवं शराब बंदी के आंदोलन में इस देश के प्रत्येक उस व्यक्ति के साथ हूं जो शराब पीने व बनाने के विरोध में खड़ा है और वहां कांग्रेस या किसी भी दल का होगा उसका सम्मान करूंगा। श्री बिसेन ने कहा कि लोग पाप को छुपाते है, गौरीशंकर पाप को उजागर करता है और मैंने अपनी बेटी को ४४ साल की उम्र में विधवा देख रहा हूं और अनेक बेटियां शराब की वजह से विधवा हुई है अनेक घर बर्बाद हुए है और मैं नयावर्ष मनाने नही आया हूं, शराब छोड़ो आंदोलन के लिए आया हूं।