आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है जिससे ऐसा लग रहा है कि अब बालाघाट जिले की कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी को भी भंग कर नई कार्यकारिणी बनाई जायेगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी भंग होने के बाद से ही बालाघाट जिले में चर्चा का दौर शुरू हो चुका है कि अब जिला एवं ब्लाक स्तर की कार्यकारिणी में भी फेरबदल कर नये लोगों को पार्टी काम करने का अवसर प्रदान करेगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी भंग होने पर जिला कांगे्रस कमेटी सचिव, ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने अपने बयान में कहा कि जिस तरह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ जी की कार्यकारिणी को भंंग किया गया है उसी तरह बालाघाट जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी को भी भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाना चाहिए ताकि नये लोगों को संगठन में काम करने का अवसर मिले और कांग्रेस पार्टी मजबूत हो सके। श्री खान ने बताया कि म.प्र. कांग्रेस कमेटी तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जो कार्यकारिणी थी उसे प्रदेश प्रभारी जितेन्द्रसिंह, म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, कांग्रेस कमेटी नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष जीतू राजपूत की उपस्थिति में २६ दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी की बैठक आयोजित कर प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की गई है और मेरा मानना है कि बहुत अच्छा निर्णय हुआ है कि म.प्र. कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी भंग हुई है। इसी तरह पूरे जिले एवं ब्लाक में भी होना चाहिए क्योंकि आज भी बालाघाट जिला ही नही अपितु पुरे मध्यप्रदेश के जिले एवं ब्लाकों में ऐसे निष्क्रिय पदाधिकारी बैठे है जिनसे कांग्रेस को नुकसान होता है। श्री खान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकारिणी में कई पुराने चेहरे है एवं कई सालों से कांग्रेस पार्टी में पदाधिकारी है और जिनका पार्टी में कोई योगदान नही रहता है वे भी पार्टी में बड़े-बड़े पद लेकर बैठे हुए है इन्हे सब को बदलना चाहिए और नये चेहरे, युवाओं एवं काम करने वालों को सामने लाना चाहिए जिससे कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ेगी एवं आगामी लोकसभा चुनाव है पार्टी को लाभ भी मिलेगा। श्री खान ने बताया कि जिस तरह से प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया गया है उसी तरह जिला कांग्रेस कार्यकारिणी को भी भंग कर बदलाव करना चाहिए और जो निष्क्रिय है, पुराने चेहरे है उन्हे बदलना चाहिए, काम करने वाले लोगों को आगे लाना चाहिए एवं बहुत सारे ब्लाक अध्यक्ष जो निष्क्रिय है उन्हे भी बदलना चाहिए उनके स्थान पर नये लोगों को संगठन में लाना चाहिए जिन्हे काम करने का अवसर मिलेगा जिससे निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और आगामी समय में लोकसभा सहित विभिन्न चुनाव होने वाले है उसमें कांग्रेस पार्टी को लाभ मिलेगा।