प्रशासन ने व्यावसायिक गैस सिलेंडर के उपयोग की करी जांच

0

नगर में 7 सितंबर को बस स्टैंड व अन्य स्थानों में स्थित होटल की साफ सफाई व्यवस्था व गैस सिलेंडर उपयोग का प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें चार होटल से आठ गैस सिलेंडर जप्त कर पंचनामा कार्यवाही कर प्रकरण तैयार किया गया। यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री कामिनी ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक चौधरी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। जिसमें प्रशासनिक अमले के द्वारा नगर के विभिन्न होटल और दुकानों का निरीक्षण किया गया जहां पर खाद्य सामग्री को रखने की व्यवस्था साफ सफाई सहित बैठक व्यवस्था का जायजा लेकर खाद्य सामग्री निर्माण स्थल की साफ सफाई और उपयोग किया जा रहे गैस सिलेंडर की जांच की गई। जहां पर साफ सफाई में गंदगी और घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले 4 प्रतिष्ठानों के विरूद्ध पंचनामा कार्यवाही कर प्रकरण तैयार किया गया वहीं आठ गैस सिलेंडर जप्त कर इंडियन गैस एजेंसी को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया। पद्मेश से चर्चा में खाद्य अधिकारी सुनील किरार ने बताया कि नगर की होटल व अन्य स्थानों मैं गैस सिलेंडर के उपयोग एवं साफ सफाई व्यवस्था को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में निरीक्षण कार्यवाही की गई। जिसमें वारासिवनी बस स्टैंड व अन्य दो स्थान की चार होटल में गंदगी पाई गई वहीं घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करता हुआ पाया गया। जिनके विरूद्ध पंचनामा कार्यवाही कर प्रकरण तैयार किया गया है जो कलेक्टर को भेजा जाएगा। श्री किरार ने बताया कि नगर में चाय नाश्ते की दुकानों में भी प्राथमिक तौर पर समझाइए दी जायेगी की वह घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग बंद कर व्यावसायिक गैस सिलेंडर का उपयोग करें क्योंकि इसमें अपनी परेशानियां है। वर्तमान में आठ गैस सिलेंडर 4 प्रतिष्ठानों से जप्त किए गए हैं जो इंडियन गैस को सुरक्षार्थ के लिए सुपुर्द किया गया है। इसमें पंचनामा बनाकर पेट्रोलियम गैस 2000 कंट्रोल ऑर्डर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की जा रही है। अभी गैस सिलेंडर जप्त किए गए हैं जिसकी गैस कनेक्शन की पुस्तक भी मांगी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here