एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी फैमिली के साथ ओहियो के क्लीवलैंड में रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में बढ़िया वक्त बिता रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी इस विजिट की फोटोज शेयर की हैं। प्रियंका के साथ उनकी स्टाइलिस्ट दिव्या ज्योति और नील की बेटी कृष्णा स्काई भी नजर आ रही हैं। फोटोज में प्रियंका को कलरफुल प्रिंटेड ड्रेस पहने देखा जा सकता है। वहीं उनकी मां मधु चोपड़ा भी शॉर्ट्स और टॉप में नजर आ रही हैं।
प्रियंका ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, “धन्यवाद रॉकहॉल मुझे और मेरी फैमिली को इतना शानदार समय देने के लिए। म्यूजिक के अब तक के सबसे महान लोगों के बीच होना बहुत अमेजिंग है। धन्यवाद ग्रेग, शेल्बी, नवाका और बाकी सभी लोगों को जिन्होंने इसे इतना असान बनाया। लव यू।”
प्रियंका ने की थी अपने रेस्टोरेंट की तारीफ
प्रियंका ने पिछले हफ्ते यूएस पहुंचते ही अपने रेस्टोरेंट की फोटोज और वीडियो शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा था, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं फाइनली ‘सोना’ न्यूयॉर्क में हूं और अपनी 3 साल की प्लानिंग और मेहनत को देख रही हूं। किचन में जाकर और उस टीम से मिलकर मेरा दिल भर आया, जिन्होंने ‘सोना’ का इतना अच्छा एक्सपीरियंस बनाया है। मेरे नाम पर बनाए गए प्राइवेट डाइनिंग रूम मिमीज से लेकर खूबसूरत इंटीरियर, इंडियन आर्टिस्ट की बेहतरीन आर्ट, लजीज खाना और ड्रिंक जो न्यू यॉर्क शहर के बीचों बीच सोना के एक्सपीरियंस को बिल्कुल यूनिक बनाती है।’
प्रियंका ‘मैट्रिक्स 4’ में नजर आएंगी
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही हॉलीवुड की दो फिल्मों में नजर आने वाली हैं। प्रियंका ‘टेक्स्ट फॉर यू’ और ‘मैट्रिक्स 4’ में दिखाई देंगी। ‘टेक्स्ट फॉर यू’ में प्रियंका के अलावा सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन लीड रोल में हैं। वहीं ‘मैट्रिक्स 4’ में कियानू रीव्स, कैरी-एन्नी मॉस और नील पैट्रिक हैरिस जैसे स्टार्स के साथ प्रियंका लीड रोल में हैं।










































