बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोवारी के जंगल में प्रेम प्रसंग के चलते 18 वर्षीय युवक व 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने वाले युवक का नाम ग्राम गोवारी निवासी 18 वर्षीय अभिषेक मरकाम बताया गया है वही अभिषेक के साथ परसाटोला निवासी 20 वर्षीय झनिया उर्फ माही मरकाम ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक युवती एक दूसरे से प्यार करते थे जो सोमवार को अपने घर से निकले थे जिसके बाद देर शाम तक घर नहीं आए दोनों के परिजन उन्हें ढूंढते रहे काफी तलाश किए जाने के बाद भी ना मिलने पर युवक और युवती के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।
वही आज मंगलवार को गोवारी के जंगल में किसी ने युवक युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई देखी जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई जहां ग्रामीणों ने युवक की पहचान अभिषेक मरकाम के रूप में की और ग्रामीणों द्वारा इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस ने दोनों युवक-युवतियों के शव को बरामद कर उनका पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।।।