बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।नगर के वार्ड नंबर 13 सुभाष नगर बूढ़ी में प्रतियोगी परीक्षा में सफल न होने पर एक युवक ने घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक युवक का नाम सुभाष नगर बूढ़ी निवासी 25 वर्षीय प्रतीक पिता बृजभूषण अडकने बताया गया है। जिसका शव कोतवाली पुलिस द्वारा घर से बरामद कर शनिवार की सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बताया गया कि प्रतीक प्रतियोगी परीक्षा को लेकर काफी तनाव में था। परीक्षा परिणाम आने पर उसके साथ के कुछ युवकों का चयन हो गया था। लेकिन प्रतीक इस परीक्षा में असफल हो गया था। जिसके चलते प्रतीक द्वारा घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की बात कही जा रही है। उधर मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर, शव का पोस्टमार्टम कराकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पंखे के सहारे ,फासी के फंदे पर लटकता मिला शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार बूढ़ी वार्ड नंबर 13 सुभाष नगर निवासी 25 वर्षीय युवक प्रतीक ने प्रतियोगी (कामप्टीशन) परीक्षा में असफल होने पर घर में फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली है।बताया गया कि प्रतीक सरकारी नौकरी के लिये प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। विगत दिनों प्रतीक ने प्रतियोगी परीक्षा भी दी थी। इसमें उनके कुछ साथियों का चयन हो गया लेकिन प्रतीक का चयन नहीं होने से वह परेशान रहता था। बताया गया कि 18 अप्रैल की रात करीब करीब 10 बजे प्रतीक अपने घर में था।जबकि उसके माता-पिता नीचे कमरे में रहते थे वही प्रतिक ऊपर के कमरे में सोता था। सुबह जब प्रतीक कमरे से नीचे नहीं आया, जिसपर परिजनो ने उसके कमरे में जाकर देखा तो युवक का शव पंखे में फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने पड़ोस में व कोतवाली पुलिस को दी।जिसकी सूचना मिलते ही पड़ोस के लोग भी जमा हो गये और मोहल्ले में सनसनी फैल गई। उधर मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके में पहुंची और मृतक का शव बरामद कर, पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की। वही जाफौ 174 के तहत मर्ग कायम का प्रतीक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर, अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।










































