लामता के वार्ड नंबर 14 में 40 वर्षीय व्यक्ति जयप्रकाश पिता मोतीलाल नेती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को भी जयप्रकाश ने शराब पी हुई थी। 2 बजे जयप्रकाश घर में था ।उसकी बड़ी बेटी सलोनी ,बहन सोनाक्षी के साथ राशन लेने के लिए लामता बस स्टैंड की दुकान गए थे। जिनका भाई प्रेम नेती खेलने के लिए घर से बाहर गया था। 3 बजे जब दोनों बहने घर वापस आई तो देखी सामने का दरवाजा अंदर से बंद था।
तब दोनों बहनों ने घर के पीछे का दरवाजा खोल कर घर के अंदर जाकर देखी तो पिता जयप्रकाश घर के बीच वाले कमरे में फांसी पर लटक रहे थे ।तब बड़ी बेटी सलोनी ने दौड़कर के बाजू में रहने वाले बड़े पिता शोभाराम नेवारे को बताई जिसने घर आकर हसीया से फांसी लगी रहती काट दिया। जिससे जयप्रकाश जमीन पर गिर गए। जिनकी मौत हो चुकी थी।