भरवेली थाना अंतर्गत हीरापुर में किराए के मकान में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक फहीम खान उर्फ मीठा पिता सलीम खान 19 वर्ष हीरापुर निवासी की फांसी पर लटकी लाश उसके घर के कमरे से बरामद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
14 दिसंबर की रात्रि फहीम खान ने घर में खाना खाया मां घरेलू काम कर रही थी। तभी फहीम खान ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगा ली। मां के चिल्लाने पर दरवाजा नहीं खुला।100 डायल को सूचित किया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा फहीम खान कमरे में फांसी पर लटका हुआ था।