नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत एक ओर पुलिस प्रशासन द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सचिन अभियान चलाए जाने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली अपनी पैठ जमा हुए हैं जो आए दिन अपनी आमद दर्ज कराकर भय के माहौल को कायम रखने में जी-जान से जुटे हुए हैं।जिसकी एक झलक रविवार आडोरी मे देखने को मिली जहां नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चे फेककर अपनी आमद और दहशत का माहौल निर्मित कर दिया।जहाँ कुछ सशस्त्र नक्सलियों ने बिती रात बिरसा जनपद की ग्राम पंचायत अडोरी के चौक में बेनर पोस्टर बांधे और पर्चे भी फेंके। जिसमें उन्होने आगामी 21 सिंतबर को माओंवादी संगठन की 18 वी वर्षगाठ मनाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने संस्थापक चारु मजूमदार का नाम लिखकर अन्य मारे गए नक्सलियों का बदला लेने व दमनकारी नीतियों को विरोध कर दलम में शामिल होने की बात ग्रामीणों से कहीं है। जहां ग्राम कोटवार के माध्यम से घटना की सुचना पाथरी चौकी पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने मौके पर बंधे बेनर को बरामद कर लिया है और जांच पडताल शुरू कर दी है।आपको बताए की नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में नक्सलियों की गतिविधियां बदस्तूर बनी हुई है। जहां नक्सली आये दिन अपनी उपस्थिति का एहसास दिला रहे है। अभी हाल ही में नव्ही के जगला निवासी एक युवक की मुखबीरी के शक में हत्या की थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां बनी हुई है। वही उनकी संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है.जिसके चलतें एक बार फिर संभावित नक्सली एरियो मे पुलिस क़ो अलर्ट कर जगह जगह सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. वही पुलिस वरिष्ठ अधिकारी इस पुरे घटनाक्रम मे अपनी नजरें बनाए हुए है.
अल सुबह घूमने गए ग्रामीणों क़ो दिखे बैनर पोस्टर
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण रोजाना की तरह रविवार की सुबह करीब 5 बजे घूमने के लिये जा रहे थे, जिन्हे उक्त बेनर पोस्टर दिखे। जिसे उतरवाकर ग्रामीणों ने कोटवार के माध्यम से पुलिस चौकी पाथरी भिजवाया गया। बताया जा रहा है की उस क्षेत्र में विगत एक पखवाडे से भारी तादाद में नक्सलियों की मौजूदगी है जिन्होंने ही उक्त घटना क़ो अंजाम दिया है ऐसी चर्चाए जीरो पर है.बताया जा रहा है की घटना स्थल पर नक्सलियों ने जो पर्चे फेंके है उसमें उन्होने नक्सली विचारधारा का उल्लेख कर ग्रामीणो को बरगलाने की कोशिश की है। पर्चो में उल्लेख है कि 21 सिंतबर को माओवादी संगठन की स्थापना की 18 वीं वर्षगांठ को गांव-गांव में, कस्बो-बस्ती में और शहरो में क्रांतिकारी जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाओं। इस अवसर पर भारत की नवजनवादी क्रांति को सफल करने युवक-युवती बडे पैमाने पर जनयुद्ध में खूद पडने की बात कहकर माओबादी संगठन की 18 वीं वर्षगांठ की तमाम शोषित उत्पीडित जनता को हार्दिक बधाई दी है। बहरहाल पुलिस ने नक्सली पर्चे जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है
पर्चो मे इन बातो का किया उल्लेख
बिरसा जनपद की ग्राम पंचायत अडोरी के चौक मे बाधे गए बैनर पोस्टर व पर्चे में यह भी उल्लेख है कि भाकपा (माओवादी) पार्टी की स्थापना की घोषणा भर से साम्राज्यवादी ताकतों एवं दलाल पूंजीपतियों के शीण, जुल्म, अत्याचार, उत्पीडन की खूंखार व्यवस्था ने क्रांतिकारी आंदोलन के खिलाफ एक के बाद एक दमन की बाढ ला दी। हजारों क्रांतिकारी आज जेलों में कैद है। हजारों क्रांतिकारियों की हत्या की जा चुकी है लेकिन एक पल के लिए भी ना जनयुद्ध थमा है और ना ही धमेगा। जिसे 8 सालों में मोदी सरकार ने क्रूर फासीवादी दमन रणनीतिक समाधान योजना- 2022 के जरिए आंदोलन को कुचलने की हर संभव कोशिश की, लेकिन अंतत: उसे मुंह की खानी पड़ी है। फेंके गये पर्चो में नक्सलियों ने अपनी विचारधारा को उल्लेखित किया है कि कुल मिलाकर शोषण और उत्पीडन से मुक्त आजाद और समाज का निर्माण करना ही माओवादी पार्टी का अंतिम लक्ष्य है। इस भाकपा (माओवादी) की स्थापना की 18 वीं वर्षगांठ को हम सब एक उत्सव की तरह मनाएं और इस अवसर पर जनयुद्ध में अपनी और से हरसंभव का प्रण लेकर शोषण मुक्त आजाद भारत की नींव को मजबूत करें।
पुलिस अलर्ट मोड़ पर है -समीर सौरभ,
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि बिरसा जनपद की ग्राम पंचायत अडोरी के चौक मे नक्सलीयों द्वारा बेनर पर्चे बांधे जाने की घटना की जानकारी पुलिस को है। पाथरी चौकी पुलिस ने बेनर जप्त कर लिया है। हमारी पुलिस अलर्ट पर है।










































