- आज बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव हुआ। इस घटना के बाद शाम को नड्डा मीडियो मुखाबित हुए। उन्होंने कई मीडिया संस्थानों के पत्रकारों से चर्चा की और उनके सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने बंगाल सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया और टीएमसी की करतूत पर कड़ी फटकार भी लगाई। यह वारदात तृणमूल कार्यकर्ताओं ने की। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में अपने कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। जब उनका काफिला गुजारा तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया। नड्डा दो दिवसीय बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं, आज गुवारा को उनका दूसरा व अंतिम दिन है। यहां पढ़ें इस प्रेस वार्ता के मुख्य अंश।