वारासिवनी नगर के वार्ड नंबर 15 मुख्य मार्ग पर रूसिया मेडिकल के बाजू में स्थित श्री राम मेटल बर्तन दुकान मैं 27 मई कि सुबह अचानक आग लग गई जिसके कारण दुकान में रखे बर्तन जल कर नष्ट हो गये। जिसमें दुकान संचालक करीब 15 लाख की नुकसानी हुई है। आगजनी को आसपास के लोगों ने जल्द देख लिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 15 नेहरू चौक से अंबेडकर चौक मार्ग पर रुसिया मेडिकल के बाजू में वार्ड नंबर 13 निवासी सागर मन्दूरकर उम्र 25 वर्ष ने कमरा किराए पर लेकर श्री राम मेटल बर्तन दुकान के नाम से बर्तन दुकान खोली गई थी।
जिसमे सुबह करीब 8 बजे इस दौरान अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा जिसे बर्तन दुकान से लगी मेडिकल दुकान के संचालक के द्वारा देखा गया जिसने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी।










































