बल्हारपुर में स्वास्थ्य विभाग ने ३० संदिग्धों के लिये सैंपल

0

वर्तमान समय में बालाघाट जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है जिससे लालबर्रा ब्लाक भी अछूता नही है, गत दिनों पदमेश की टीम के द्वारा बल्हारपुर में कोरोना संक्रमित लोगों के गोंदिया में भर्ती होने संबंधी खबर का प्रमुखता से पद्मेश न्यूज़ पर दिखाया गया था।

जिसके पश्चात प्रशासन के द्वारा इस मामले में संज्ञान लेते हुए ६ अप्रैल को कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार २८ मार्च से ६ अप्रैल के मध्य मुख्य रूप से पंचायत अंतर्गत हनुमान मंदिर गली वार्ड क्रमांक ११, १२, १३, १४ व १५ में वायरल संक्रमण फैला है जहां पर ग्रामीण बुखार, डायरिया व सर्दी-खांसी से पीडि़त है एवं इलाज करवा रहे है वहीं अब तक चार लोगों के द्वारा गोंदिया में कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज करवाये जाने की जानकारी मिली है जिसमें से दो लोग स्वस्थ होकर वापस गांव लौट चुके है एवं दो लोगों वर्तमान समय में गोंदिया में भर्ती है।

इस संबंध में दूरभाष पर चर्चा करते हुए ग्राम प्रधान खेमराज हरिनखेड़े ने बताया कि ६ अप्रैल को ३० लोगों के सैंपल लिये गये जिसमें से चार लोगों की जांच रैपिड किट से की गई जिसमें चारों लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई वहीं २६ ग्रामीणों के आरटीपीसीआर जांच हेतु सैंपल लिये गये है जिसे जबलपुर लैब भेजा गया है, इन लोगों की रिपोर्ट ८ अप्रैल को देर शाम तक आने की संभावना है।
पांच वार्डोंको सील करने के पश्चात तहसीलदार के द्वारा निर्देश दिये गये है कि इन वार्डों में निवासरत ग्रामीणजन अपने-अपने घरों में ही रहें एवं किसी भी प्रकार की सामग्री की आवश्यकता पडऩे पर आशा कार्यकर्ता, एएनएम व ग्राम प्रधान से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here