पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का खिताब एमसी स्टैन ने अपने नाम कर लिया है। रविवार हुए ग्रैंड फिनाले में अपने दोस्त शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी को मात देकर स्टैन ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
बता दें, एमसी स्टैन को ट्रॉफी के साथ एक लक्जरी कार और 31 लाख रुपये भी मिले हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, स्टैन ने अपने इस खास जर्नी के बारे में बातचीत की। आइए नजर डालते हैं बातचीत के कुछ अंश पर-
कभी मुझे अपने घर से निकाल दिया गया था, आज ‘बिग बॉस’ का विनर बना हूं- एमसी स्टैन
कभी मुझे अपने घर से निकाल दिया गया था और आज ‘बिग बॉस’ का विनर बना हूं, मेरे लिए ये किसी सपने से कम नहीं। सिर्फ एक ही बात कहूंगा की मैं इस जर्नी को एक बरनी में पैक करूंगा और अपने लाइफ में जब भी मुश्किलें आएंगी यही सोचूंगा की जब बिग बॉस जीत गया तो हर मुश्किलों से सामना कर लूंगा।
एक रोलरकोस्टर भरा सफर था, कई बार टूट चूका था लेकिन हार नहीं मानता। अब जब ये खिताब अपने नाम देखता हूं ता लगता हैं की मेहनत रंग लाइ। साथ ही अब मैं बहुत धैर्य वाला व्यक्ति बन गया हूं। अपने आप में ये बदलाव देखकर भी बहुत संतुष्टि हो रही हैं।
जब सलमान सर ने मेरा नाम लिया तब भी यकीन नहीं हो रहा था- एमसी स्टैन
साजिद सर मेरे लिए मेंटर की तरह हैं, वो बहुत ही नेकदिल इंसान हैं। उनसे बहुत कुछ सीखा। शायद उनके साथ आगे चलकर कोई काम करूं। इस पुरी जर्नी में सबसे यादगार मोमेंट अपनी मंडली के साथ बिताए पल थे। लेकिन हां, जब बतौर विनर मेरे नाम की घोषणा हुई उस मोमेंट से बढ़कर कुछ नहीं था।
जब सलमान सर ने मेरा नाम लिया तब भी यकीन नहीं हो रहा था, ऐसा लग रहा था की भाई मजाक क कर रहे हैं। अब भी जब उस मोमेंट के बारे में सोचता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।इस शो के पहले दिन से मैं रियल था, किसी भी तरह का फैकेनेस नहीं किया और मुझे लगता हैं की यही वजह से मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया। अम्मी का सपना पूरा हो गया।