बस स्टैंड में दो सगे भाई ने बस कंडक्टर को मारपीट कर लोहे की राड़ सिर में मारकर किये घायल

0

स्थानीय बस स्टैंड में दो सगे भाई ने बस के कंडक्टर को हाथबुक्को से मारपीट कर सिर में लोहे की राड़ से मार कर घायल कर दिए। यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई। घायल कंडक्टर विजय पिता किशोरी लाल चौहान 33 वर्ष भटेरा चौकी बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को 3:00 बजे बस कंडक्टर विजय चौहान बस स्टैंड में खड़ा था। तभी वहां पर आमिर खान उसे गालियां देते हुए आया । विजय चौहान ने आमिर खान को गालियां देने से मना किया तभी आमिर खान ने विजय चौहान का कालर पड़कर उसे मारपीट करने लगा इसी दौरान आमिर खान का भाई एजाज खान लोहे की रात लेकर आया और विजय चौहान के पीछे से सिर में वार कर दिया लोहे की रात का वार पढ़ने से विजय चौहान घायल हो गया बी बचाव के बाद घायल विजय चौहान को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले ने विजय चौहान का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु कोतवाली भिजवा दि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here