बस स्टैण्ड में असुविधा, शुध्द ठंडे पेयजल के लिये तरस रहे यात्री

0

जनप्रतिनिधि और जिले के आला अधिकारियों के निर्देशों का किस तरह से तहसील और जनपद स्तर पर पालन हो रहा है इस बात की बांगी लालबर्रा मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में दिखाई दे रही है।

सांसद ढालसिंह बिसेन और जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार द्वारा बीते दिनों निरीक्षण के दौरान सफाई और यात्री सुविधा के लिए पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके ऐसा कुछ लालबर्रा बस स्टैंड में दिखाई नहीं दे रहा है।

बस स्टैण्ड से प्रतिदिन विभिन्न स्थानों के लिए बसों का आवागमन होता है जिससे सैकड़ो की संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती है परंतु यात्रियों को किसी तरह की कोई सुविधाएं नहीं मिल पर रही है साथ ही तेज धूप व उमस भरी गर्मी प्रारंभ हो चुकी है एवं तेज गर्मी के बावजूद बस स्टैंड में ठंडे पेयजल की व्यवस्था नहीं है साथ ही यात्री प्रतिक्षालय व बस स्टैण्ड परिसर में भी गंदगी फैली हुई है।

जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों व यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री प्रतिक्षालय में यात्रियों को राहत देने के लिए केवल प्रतिक्षालय ही है और गंदगी के बीच बैठकर यात्रियों को बस का इंतेजार करना पड़ रहा है।

पंचायत पांढरवानी लालबर्रा प्रधान अनीस खान ने बताया कि जल्द नगर मुख्यालय के चिन्हित स्थानों में प्याऊ शुरू कर दिया जायेगा। बस स्टैण्ड व यात्री प्रतिक्षालय की साफ-सफाई की जिम्मेदारी जनपद की है जिनके द्वारा दुकानदारों से लाखों रूपयों की वसूली की जाती है परन्तु सुविधाएं कुछ नही दे रहे है एवं गत माह सांसद, व जिला पंचायत सीईओं ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था ।

मोबाइल पर चर्चा में प्रभारी सीईओं गायत्रीकुमार सारथी ने बताया कि आपके माध्यम से संज्ञान में आया है कि यात्री प्रतिक्षालय में ठंडे पानी की पानी नही है एवं साफ-सफाई नही हो रही है, जल्द ही प्याऊ शुरू कर ठंडे पानी की मशीन लगाने का प्रयास किया जायेगा एवं साफ-सफाई भी करवा दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here