बस स्टैण्ड में गंदगी का आलम, यात्रीगण, दुकानदार एवं राहगीरों को हो रही परेशानी

0

नगर मुख्यालय के हद्य स्थल बस स्टैंड की नियमित रूप से साफ-सफाई नही होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है और जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। साथ ही यात्री प्रतिक्षालय का पंखा भी बंद पड़ा हुआ है जिसके कारण इस भीषण गर्मी में यात्री प्रतिक्षालय में बैठकर बस का इंतजार करने वाले यात्रीगणों एवं बस स्टैण्ड परिसर, यात्री प्रतिक्षालय में गंदगी होने एवं पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था नही होने से स्थानीय नागरिकों, दुकानदार, यात्रीगण व राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे सभी में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दे कि लालबर्रा बस स्टैण्ड में रोजाना बड़ी संख्या में भोपाल, इंदौर, जबलपुर व छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों व आसपास के राज्यों की बसों का आवागमन होता है जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ ही बाहर से भी यात्रीगण बड़ी संख्या में बस स्टैण्ड पहुंचते है परन्तु बस स्टैण्ड के प्रवेश द्वार, परिसर व यात्री प्रतिक्षालय में फैली गंदगी से उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और यात्री प्रतिक्षालय में गंदगी होने के कारण यात्रीगण प्रतिक्षालय में न बैठते हुए बाहर खड़े रहते है या फिर किसी दुकान के सामने खड़े-बैठकर बस का इंतेजार करते है। साथ ही विगत दिवस से यात्री प्रतिक्षालय में लगा पंखा भी बंद पड़ा हुआ है जिसे अब तक नही सुधारा गया है जिसके कारण यात्री प्रतिक्षालय में बैठकर बस का इंतजार करने वाले यात्रीगणों, बस एजेंट व अन्य लोगों को इस भीषण गर्मी में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बस स्टैण्ड के यात्री प्रतिक्षालय में पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन के द्वारा नही किया गया है। ऐसी स्थिति में यात्रीगण व स्थानीय दुकानदारों को हेंडपंप व दुकान से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है जिससे उन्हे परेशानी हो रही है। वहीं जनपद पंचायत के द्वारा विकास कार्य करने की बड़ी-बड़ी बाते कही जाती है परन्तु बड़े शहरों से बस के माध्यम से जब यात्रीगण आते है तो लालबर्रा बस स्टैण्ड की गंदगी व अव्यवस्था को देखकर उन्हे ऐसा लगता है कि नगर में भी इसी तरह की गंदगी होगी क्योंकि बस स्टैण्ड में साफ-सफाई व अन्य सुविधाएं अ’छी रहती है तो उन्हे लगता है कि नगर भी अ’छा होगा परन्तु बस स्टैण्ड की गंदगी को देखकर वे शहर की स्वच्छता का भी आंकलन लगा लेते है। स्थानीयजनों व जागरूक नागरिकों ने बताया कि जनपद पंचायत के द्वारा बस स्टैण्ड व यात्री प्रतिक्षालय की सफाई की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है इसलिए गंदगी फैली हुई है एवं अव्यवस्था का आलम है। जिसके कारण यात्रीगणों सहित स्थानीयजनों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए जनपद पंचायत प्रशासन से मांग है बस स्टैण्ड परिसर, यात्री प्रतिक्षालय की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने के साथ ही विगत दिवस से यात्री प्रतिक्षालय का पंखा बंद पड़ा हुआ है जिसे सुधारकर जल्द चालू करवाये ताकि गर्मी के दिनों में यात्रीगण यात्री प्रतिक्षालय में पंखे के नीचे बैठकर बस का इंतजार कर सके।

दूरभाष पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदरसिंह मंडलोई ने बताया कि आपके माध्यम से संज्ञान में आया है कि बस स्टैण्ड परिसर व यात्री प्रतिक्षालय की नियमित रूप से साफ-सफाई नही की जा रही है जिसके कारण गंदगी फैली हुई है एवं यात्री प्रतिक्षालय का पंखा बंद पड़ा हुआ है। जल्द ही बस स्टैण्ड की साफ-सफाई करवाकर बंद पंखे को चालू करवाया जायेगा एवं अन्य समस्याओं को भी दुर कर अच्छी सुविधा यात्रीगणों एवं स्थानीयजनों प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here